CSK vs KKR Match Highlights: Rahul Tripathi to Varun, 4 heroes of the Match | वनइंडिया हिंदी

2020-10-07 993

The 21st match of the 13th season of the IPL was played between Kolkata and Chennai at the ground in Abu Dhabi. Kolkata team won this match by 10 runs. This is the fourth defeat for the Chennai team, while KKR has the second win. In this match, Kolkata captain Dinesh Karthik decided to bat first by winning the toss and scored 167 runs in 20 overs with the help of Rahul Tripathi's strong half century. 168 runs to win in front of Chennai . The target was, but the team was able to score 157 runs losing 5 wickets after playing 20 overs and lost the match by 10 runs.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच को कोलकाता की टीम ने 10 रन से जीत लिया। चेन्नई की टीम की ये चौथी हार है, जबकि केकेआर की दूसरी जीत है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और राहुल त्रिपाठी के दमदार अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए।इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 20 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 157 रन बना सकी और मुकाबला 10 रन से हार गई।

#IPL2020 #CSKvsKKR #Match4Heroes